बिहार : ट्रक और जीप के बीच टक्कर में 4 युवकों की मौत, 1 घायल

बिहार में औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र में आज देर शाम हुयी भीषण सड़क दुर्घटना में चार युवकों की मौत हो गयी तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया;

Update: 2017-10-31 22:26 GMT

औरंगाबाद। बिहार में औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र में आज देर शाम हुयी भीषण सड़क दुर्घटना में चार युवकों की मौत हो गयी तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। 

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शिवगंज-रफीगंज मार्ग पर चित्रसारी गांव के निकट ट्रक और जीप के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई।

इस दुर्घटना में जीप पर सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी तथा एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया। दुर्घटना के शिकार सभी लोग एक ही परिवार के बताये जाते हैं जो औरंगाबाद में चंद्रवंशी महासम्मेलन में भाग लेकर इसी थाना क्षेत्र के मठ पररिया गांव लौट रहे थे। 

सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान चंदन सिंह चंद्रवंशी (23), श्रीराम सिंह चंद्रवंशी (24), संजीव सिंह चंद्रवंशी (32) और कंचन सिंह चंद्रवंशी (33) के रुप में की गई है। जबकि घायल युवक कंचन सिंह चंद्रवंशी को बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। 

Full View

Tags:    

Similar News