बिहार: आग से झुलसकर 3 लोगों की मौत

 बिहार के वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।;

Update: 2017-12-30 11:59 GMT

हाजीपुर। बिहार के वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दादी, पोता और पोती शामिल हैं। 

पुलिस के अनुसार, अनवरपुर गांव निवासी रमेश महतो के झोपड़ीनुमा घर के अंदर उसकी मां और बच्चे सोए हुए थे, तभी रात में घर के ऊपर से गुजर रहा बिजली का तार टूटकर घर पर गिर गया, जिससे घर में आग लग गई। 

इस घटना में घर में सो रहे तीन लोगों की झुलसने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।  सराय के थाना प्रभारी रमण कुमार ने शनिवार को बताया कि मृतकों में सुदामा देवी (60), उनका 10 वर्षीय पोता मनीष और 4 वर्षीय पोती चांदनी शामिल है। 

इधर, पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है। जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये बतौर मुआवजा देने की घोषणा की है। 

Tags:    

Similar News