बिहार: 200 कार्टन विदेशी शराब बरामद
बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के बरूराज थाना क्षेत्र के अहिरौलिया गांव के निकट खेत से पुलिस ने कंटेनर पर लदा 200 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है ।;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-10 12:24 GMT
मुजफ्फरपुर। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के बरूराज थाना क्षेत्र के अहिरौलिया गांव के निकट खेत से पुलिस ने कंटेनर पर लदा 200 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है ।
उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु ने आज यहां बताया कि कल रात पुलिस जब गश्त कर रही थी तभी अहिरौलिया गांव के निकट खेत में लावारिस हालत में खड़ा एक कंटेनर मिला।
कंटेनर की तलाशी के दौरान छुपाकर ले जाया जा रहा 200 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि मौके से किसी को गिरफ्तार नही किया गया है। बरामद शराब हरियाणा निर्मित जिसकी कीमत करीब 10 लाख रूपये है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।