बिहार: अवैध वसूली के आरोप में 2 पुलिसकर्मी निलंबित
बिहार में सारण जिले के बनियापुर थाना के सिपाही समेत दो पुलिसकर्मियों को अवैध वसूली के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। ;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-29 11:19 GMT
छपरा। बिहार में सारण जिले के बनियापुर थाना के सिपाही समेत दो पुलिसकर्मियों को अवैध वसूली के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के बनियापुर थाना में पदस्थापित सिपाही जयशंकर और हवलदार चक्रधर पासवान की एक वैन चालक से अवैध वसूली करते तस्वीर वायरल हुयी थी।
तस्वीर के सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
वहीं, दूसरी तरफ जिले के मसरख थाना क्षेत्र में वाहन जांच के क्रम में ट्रक समेत तीन वाहनों से करीब साढ़े चार हजार लीटर स्प्रीट बरामद की गयी है। मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने सभी वाहनों को जप्त कर लिया है।