बिहार : राइस मिल संचालक से ढाई लाख की लूट
बिहार में रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र में कब्रिस्तान के निकट अपराधियों ने आज राइस मिल के संचालक से ढ़ाई लाख रूपये लूट लिए;
By : एजेंसी
Update: 2019-03-01 01:48 GMT
सासाराम। बिहार में रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र में कब्रिस्तान के निकट अपराधियों ने आज राइस मिल के संचालक से ढ़ाई लाख रूपये लूट लिए।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के बेलवइया गांव निवासी और राइस मिल के संचालक कृष्णा सिंह बैक से रूपये निकालकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे तभी कब्रिस्तान के निकट दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने उनसे रूपयों से भरा थैला छीन लिया और फरार हो गये।
सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।