बिहार: सेना भर्ती के दौरान हुई भगदड़ में 1 की मौत, 3 घायल
बिहार के रोहतास जिले के डेहरी में चल रही सेना बहाली के दौरान हुयी भगदड़ में आज एक युवक की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये ।;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-10 11:50 GMT
सासाराम। बिहार के रोहतास जिले के डेहरी में चल रही सेना बहाली के दौरान हुयी भगदड़ में आज एक युवक की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये ।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सेना में बहाली के लिये अभ्यर्थियों को परेड ग्राउंड में बुलाया जा रहा था तभी अचानक भगदड़ मच गयी । इस दुर्घटना में गया जिले के एक अभ्यर्थी की मौके पर ही मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये।
मृतक की तत्काल पहचान नही की जा सकी है। सूत्रों ने बताया कि घायलों को सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है ।