बिग बॉस 13 : बिगड़ गई 'सिदनाज' की दोस्ती

रियलिटी शो 'बिग बॉस' के हालिया संस्करण में प्यार और नफरत के इस बदलते दौर के बीच प्रतियोगी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल आधिकारिक रूप से अब दोस्त नहीं रहे, जिसके चलते हैशटैगसिदनाज के प्रशंसक फिलहाल भड़;

Update: 2020-01-22 17:08 GMT

मुंबई। रियलिटी शो 'बिग बॉस' के हालिया संस्करण में प्यार और नफरत के इस बदलते दौर के बीच प्रतियोगी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल आधिकारिक रूप से अब दोस्त नहीं रहे, जिसके चलते हैशटैगसिदनाज के प्रशंसक फिलहाल भड़क गए हैं। शो में यह जोड़ी एक-दूसरे को लेकर काफी पजेसिव नजर आए हैं, जिसे प्रशंसकों द्वारा काफी पसंद किया गया है। हालांकि अब ऐसा लगता है कि दोनों के बीच रिश्ते में कुछ कड़वाहट आ गई है।

बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ को हाल ही में शहनाज संग बात करने से इनकार करते हुए देखा गया। इसके चलते शहनाज की आंखों में आंसू आ गए। वह यह जानने की कोशिश कर रही थीं कि आखिर क्या गलत हो गया है, लेकिन सिद्धार्थ ने कुछ बताने से मना कर दिया। उन्होंने शहनाज से साफ तौर पर कह दिया कि वह किसी ऐसे व्यक्ति से दोस्ती नहीं कर सकते हैं जिसका अपने परिवार के साथ संबंध अच्छे नहीं है।

'बिग बॉस 13' के हालिया प्रोमो में शहनाज कहती हैं कि हैशटैग सिदनाज "खराब हो गया है।"

Full View

Tags:    

Similar News