एक्सिस बैंक के शुद्ध लाभ में पहली तिमाही में 91 प्रतिशत का बड़ा उछाल

देश के निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े एक्सिस बैंक का वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ वार्षिक आधार पर 91 प्रतिशत बढ़कर 4,125 करोड़ रुपये रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,160 करोड़ रुपये था;

Update: 2022-07-26 07:24 GMT

नई दिल्ली। देश के निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े एक्सिस बैंक का वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ वार्षिक आधार पर 91 प्रतिशत बढ़कर 4,125 करोड़ रुपये रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,160 करोड़ रुपये था।

एक्सिस बैंक ने सोमवार को जारी तिमाही परिणामों में बताया कि आलोच्य तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 9,384 करोड़ रुपये रही जो वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में दर्ज की गयी 7,760 करोड़ की एनआईआई से 21 प्रतिशत अधिक है।

इस तिमाही में बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) 0.14 प्रतिशत सुधरकर 3.60 प्रतिशत रहा।
बैंक के परिचालन राजस्व में 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही के 11,119 करोड़ रुपये से बढ़कर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 12,383 करोड़ रुपये हो गया।

बैंक के अवरुद्ध ऋण (एनपीए) में 30 जून 2022 को समाप्त हुयी तिमाही में सुधार दर्ज किया गया। इस दौरान बैंक का सकल एनपीए और शुद्ध एनपीए क्रमशः 2.76 प्रतिशत और 0.64 प्रतिशत रहा जो 30 जून 2021 को क्रमशः 3.85 और 1.20 प्रतिशत था।

Full View

Tags:    

Similar News