जस्टिस सीकरी को सरकार ने दिया सीएसएटी का बड़ा तोहफा
जस्टिस सीकरी को मिला आलोक वर्मा के खिलाफ निर्णायक वोट का ईनाम;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-13 20:29 GMT
नई दिल्ली। मीडिया के हवाले से द प्रिंट की खबर के मुताबिक आलोक वर्मा के खिलाफ वोट देने वाले जस्टिस सीकरी को केंद्र सरकार लंदन स्थित सीएसएटी में भेज रही है। सोशल साईट्स पर चल रही खबरों के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जज सीकरी 6 मार्च को रिटायरमेंट के बाद सीएसएटी में अपना कार्यभार संभालगे। मोदी जी ने सीकरी जी को लंदन स्थित CSAT ट्रिब्यूनल के लिए नामांकित किया है, 4 साल होगा जस्टिस सीकरी का कार्यकाल।