मुख्यमंत्री, मंत्रियों व अधिकारियों के बीच बड़ी खाई

दिल्ली की सड़कों पर जाम से निपटने के लिए बनी टास्क फोर्स व उसके कामकाज की जानकारी न होने की बात पर विपक्ष ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर करारा प्रहार करते हुए;

Update: 2017-07-12 00:04 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली की सड़कों पर जाम से निपटने के लिए बनी टास्क फोर्स व उसके कामकाज की जानकारी न होने की बात पर विपक्ष ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि दिल्लीवासियों से जुड़े महत्वपूर्ण विषय के सम्बन्ध में केजरीवाल व उनके मंत्रियों, सचिवों के बीच बड़ी दूरियां आ गई हैं। ऐसे में उन्हें प्रशासन के महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी न होना प्रशासन के ठप्प होने की बात को और मजबूत करता है। ऐसा लगता है कि पिछले कुछ समय में राजनीतिक उलझनों और उन पर तथा मंत्रियों पर लगे आरोपों के चलते मुख्यमंत्री का सरकार पर नियन्त्रण नहीं रहा और न ही उन्हें प्रशासनिक बैठकों की जानकारी है।

नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यदि उपराज्यपाल को उन्हें पत्र के माध्यम से टास्क फोर्स जैसे मामलों की जानकारी देनी पड़े तो यह उनकी प्रशासनिक लाचारी की कहानी बयां करता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का उनका यह कहना अत्यन्त आश्चर्यजनक है कि उन्हें और सम्बन्धित विभाग के मंत्री को इस सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं दी गई। जबकि 6 जून को दक्षिणी दिल्ली के पांच कॉरिडोरों को जाम मुक्त बनाने का निर्णय हुआ तो उस बैठक में खुद मंत्री के तौर पर सत्येन्द्र जैन ने हिस्सा लिया था और हैरानी की बात है कि राजनिवास में हुई बैठकों में विभाग के मंत्री, सचिव और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। ऐसे में मुख्यमंत्री का यह कहना कि उन्हें टास्क फोर्स की जानकारी नहीं है यह दिखाता है कि वे सरकार के कार्यों में अपेक्षित रूचि और ध्यान नहीं दे रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स के मामले में इतनी प्रगति होने के बाद अब यह कहना अत्यन्त निन्दनीय है कि इस मामले में जनता और विशेषज्ञों को साथ लेकर चलने की जरूरत है ।

 

Tags:    

Similar News