दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, वीकेंड कर्फ्यू, दुकानों पर लागू ऑड-ईवन सिस्टम हटेगा

देश की राजधानी में कोरोना वायरस के घटते नए मामलों के बीच दिल्ली से वीकेंड कर्फ्यू जल्द हट सकता है;

Update: 2022-01-21 10:55 GMT

नई दिल्ली। देश की राजधानी में कोरोना वायरस के घटते नए मामलों के बीच दिल्ली से वीकेंड कर्फ्यू जल्द हट सकता है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू हटाने की सिफारिश उप-राज्यपाल को भेजी है।

दिल्ली से वीकेंड कर्फ्यू हटने के साथ बाजारों में दुकान खोलने के लिए लागू ऑड-ईवन सिस्टम भी हटाया जाएगा। प्राइवेट दफ्तर भी 50 फीसदी क्षमता पर चल सकेंगे। इस बाबत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने और दुकानों को सामान्य नियम से खोलने का प्रस्ताव भेजा है।

बता दें कि दिल्ली में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 12 हजार 306 नए मामले सामने आए थे और 43 लोगों की मौत हुई थी। वहीं इस दौरान कोरोना संक्रमण से 18 हजार 815 मरीज रिकवर हुए।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में गिरावट जरूर है लेकिन मौतोंं के आंकड़ों में फिलहाल कोई राहत नहीं है। हालांकि दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 21.48 फीसदी बनी हुई है।

Full View

Tags:    

Similar News