पत्नी के साथ मिलकर बड़े भाई की हत्या
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद के थाना उत्तर इलाके में एक छोटे भाई ने मामूली सी बात पर पत्नी के साथ मिलकर अपने बड़े भाई की हसिया ओर ईंटों से कुचलकर हत्या कर दी
By : एजेंसी
Update: 2018-07-30 00:20 GMT
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद के थाना उत्तर इलाके में एक छोटे भाई ने मामूली सी बात पर पत्नी के साथ मिलकर अपने बड़े भाई की हसिया ओर ईंटों से कुचलकर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, थाना उत्तर इलाके में छोटे भाई राजाराम ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने ही बड़े भाई राजकुमार की हसिया और ईंटों से कुचलकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर भाग रहे आरोपी भाई को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल, बड़े भाई ने छोटे भाई को चारपाई पर पीछे बैठने को कह दिया। ऐसे में नाराज छोटे भाई और उसकी पत्नी आपस में लड़ने लगे। भाई और भाई की पत्नी को आपस में लड़ता देख बड़े भाई ने हस्तक्षेप किया तो छोटे भाई ने पत्नी के साथ मिलकर बड़े भाई की हत्या कर दी।