बिग बॉस में नहीं आ रहीं हैं ज्वाला

भारत की पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने उन अफवाहों को खारिज कर दिया है;

Update: 2019-05-26 14:11 GMT

हैदराबाद। भारत की पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने उन अफवाहों को खारिज कर दिया है जिसके अनुसार वे टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के तेलुगु संस्करण के तीसरे सीजन में हिस्सा ले सकती हैं।

उन्होंने उन रिपोर्ट्स को ट्वीट कर खारिज कर दिया जिनके अनुसार इस शो में आने के लिए उनसे संपर्क किया गया है। शो की मेजबानी नागार्जुन कर सकते हैं।

ज्वाला ने ट्वीट किया, "नहीं 'बिग बॉस' मैं नहीं कर रही। सभी गलत अफवाहें हैं।" जिससे यह तो साफ है कि ज्वाला इस शो में भाग नहीं ले रहीं हैं और यह महज एक अफवाह है। इस शो में मेजबान के तौर पर नागार्जुन दिख सकते हैं।

No big boss for me!!!
All false rumours!!

— Gutta Jwala (@Guttajwala) May 25, 2019


 

खेल के क्षेत्र में स्थापित होने के बाद ज्वाला ने फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमाई। उन्होंने साल 2013 में आई तेलगू फिल्म 'गुंडे जारी गल्लनथायिंडे' में काम किया है।

Full View

Tags:    

Similar News