राजद को बड़ा झटका, पूर्व सांसद रामा सिंह ने दिया पार्टी से इस्तीफा

लोकसभा चुनाव के बीच राजद को तगड़ा झटका लगा है। पूर्व सांसद रामा सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है;

Update: 2024-04-30 21:38 GMT

पटना। लोकसभा चुनाव के बीच राजद को तगड़ा झटका लगा है। पूर्व सांसद रामा सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

उन्होंने अपना इस्तीफा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को भेज दिया है।

अब वो बहुत जल्द ही लोकजन शक्ति पार्टी का दामन थामेंगे। चिराग पासवान उन्हें अपनी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराएंगे।

माना जा रहा है कि राजद ने उन्हें शिवहर या वैशाली से टिकट नहीं दिया, इसलिए वो नाराज चल रहे थे। राजद ने इस बार मुन्ना शुक्ला को वैशाली से टिकट दिया है।

वो पांच बार विधायक और एक बार सांसद रहे हैं। बिहार की राजनीति में उनका अच्छा खासा प्रभाव रहा है।

उन्होंने कहा कि राजद में स्थिति ठीक नहीं है, इसलिए मेरा मोहभंग हो गया है। उन्होंने कहा कि अच्छा हुआ कि जल्दी मोहभंग हो गया।

Full View

Tags:    

Similar News