कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव के बाद टेस्ट में बाइडेन कोरोना निगेटिव

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को एयरफोर्स वन में उनके साथ आधे घंटे बिताने वाले एक कर्मचारी के सोमवार की सुबह कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अपना कोरोना टेस्ट करवाया;

Update: 2021-12-21 09:55 GMT

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को एयरफोर्स वन में उनके साथ आधे घंटे बिताने वाले एक कर्मचारी के सोमवार की सुबह कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अपना कोरोना टेस्ट करवाया, जो कि निगेटिव आई है। इसकी जानकारी व्हाइट हाउस ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी के हवाले से कहा कि रविवार को बाइडेन के नियमित एंटीजन टेस्ट और मामले की सूचना मिलने के बाद पीसीआर टेस्ट सभी निगेटिव आए हैं।

साकी ने कहा कि बाइडेन अपने दैनिक कार्यक्रम को जारी रखेंगे क्योंकि रोग नियंत्रण और रोकथाम दिशानिर्देशों के लिए पूरी तरह से टीकाकरण वाले लोगों को एक एक्सपोजर के बाद क्वारंटीन करने की आवश्यकता नहीं है।

Full View

Tags:    

Similar News