सैन्य दल की साइकिल रैली फाजिल्का के लिये रवाना

भारतीय सेना की एक सशस्त्र रेजिमेंट का दल बीकानेर से फाजिल्का तक सीमा क्षेत्र में साहसिक साइकिल अभियान के तहत आज यहां से रवाना हो गया। ;

Update: 2017-03-10 14:04 GMT

बीकानेर। भारतीय सेना की एक सशस्त्र रेजिमेंट का दल बीकानेर से फाजिल्का तक सीमा क्षेत्र में साहसिक साइकिल अभियान के तहत आज यहां से रवाना हो गया। रक्षा प्रवक्ता ले0 कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि मेजर वरुण पाटिल के नेतृत्व में यह दल 500 किलोमीटर साइकिल से यात्रा करके 20 मार्च को फाजिल्का पहुंचेगा।

यह दल सीमा क्षेत्र के गांव रणजीतपुरा, दन्तौर, खाजूवाला, घड़साना, अनूपगढ़, रायसिंहनगर, गंगानगर, अबोहर होते हुए फाजिल्का पहुंचेगा। अभियान का उद्देश्य सीमावर्ती नागरिकों में रोमांच और राष्ट्रीयता को बढ़ावा देना है।

उन्होंने बताया कि दल के सदस्य खाजूवाला और रायसिंहनगर में स्थित सरकारी सीनियर सैकेण्डरी विद्यालयों में विद्यार्थियों को सेना में भर्ती के लिये प्रोत्साहित करेंगे। इस दल में दो अधिकारी, दो कनिष्ठ अधिकारी और छह जवान शामिल हैं।

Tags:    

Similar News