छात्राओं को सायकल वितरित

समीपस्थ ग्राम भिथीडीह के हायर सेकण्डरी स्कूल में गत दिनों  नि:शुल्क सरस्वती सायकल योजना के तहत समारोह का आयोजन किया गया;

Update: 2017-09-23 15:46 GMT

पिथौरा। समीपस्थ ग्राम भिथीडीह के हायर सेकण्डरी स्कूल में गत दिनों  नि:शुल्क सरस्वती सायकल योजना के तहत समारोह का आयोजन किया गया। 

सरपंच श्रीमती रमशीला डड़सेना के मुख्य आतिथ्य एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी की  अध्यक्षता में छात्राओं को सायकल वितरण  किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम संचालक एवं विकास खंड नोनी टोली प्रभारी द्वारिका पटेल ने योजना की जानकारी देते हुए कहा कि शासन द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने विभिन्न योजनाएं संचालित है । हम सबको मिलकर बच्चों के गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए सतत प्रयास करने की आवश्यकता है।

प्रभारी प्राचार्य विजय बरिहा,वरिष्ट व्याख्याता द्वारिका पटेल, नीता साहू,शशांक प्रधान, लोकनाथ पटेल,लोकनाथ नायक ,राजेश साहू,गमलेवरी सोनकर ,पुर्णिमा द्विवेदी , कृष्णा राजपूत ,अशोक डड़सेना सहित पालक ,शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

सायकल पाकर जहां छात्राओं के चेहरे खिल उठे,वहीं पालकों ने शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना की सराहना की । छात्राओं ने कहा कि अब हम आसानी से अपने सायकल से समय स्कूल आ सकेंगे। कार्यक्रम के अंत स्वच्छता ही सेवा हेतु शपथ लिया गया।
 

Tags:    

Similar News