बाईचुंग भूटिया ने तृणमूल कांग्रेस से दिया इस्तीफा
पश्चिम बंगाल में आगामी पंचायत चुनाव से पहले भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया ने आज ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस इस्तीफा देने की घोषणा की।;
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आगामी पंचायत चुनाव से पहले भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया ने आज ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस इस्तीफा देने की घोषणा की।
नब्बे के दशक में भारतीय फुटबॉल का चेहरा रहे 41 वर्षीय भूटिया ने अपनी सोशल साइट पर कहा,“आज मैंने आधिकारिक तौर पर अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस पार्टी की सदस्यता तथा सभी आधिकारिक और राजनीतिक पदों के से इस्तीफा दे दिया है।मैं अब किसी राजनीतिक दल का सदस्य या उससे सम्बद्ध नहीं हूं। ”
As of today I have officially resigned from the membership and all the official and political posts of All India Trinamool Congress party. I am no longer a member or associated with any political party in India: Bhaichung Bhutia (File Pic) pic.twitter.com/d7Wi7heiZc
हालांकि, उनके मोबाइल फोन अनुत्तरित हैं जबकि तृणमूल कांग्रेस का कोई अधिकारी इस मामले में टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
भूटिया ने तृणमूल के उम्मीदवार के रूप में चुनाव में जीतने के लिए कई असफल प्रयास किए।
हालांकि, बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की आंधी चलने के बावजूद भूटिया सिलीगुड़ी से विधानसभा चुनाव और दार्जिलिंग में संसद की सीट में जीतने में नाकाम रहे हैं।