भूपेश ने छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में महिला खिलाड़ी की मौत पर जताया शोक
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोण्डागांव जिले में कल छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के तहत आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान घायल महिला खिलाड़ी की मौत पर शोक व्यक्त किया हैं;
By : एजेंसी
Update: 2022-10-15 18:00 GMT
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोण्डागांव जिले में कल छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के तहत आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान घायल महिला खिलाड़ी की मौत पर शोक व्यक्त किया हैं।
कोण्डागांव जिले में माकड़ी के मांझीबोरण्ड में कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान कल घायल शांति मंडावी की आज रायपुर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।
श्री बघेल ने शांति मंडावी के परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के परिवारजनों को 04 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मंजूर की है।
मुख्यमंत्री ने मृतक के परिवारजनों को सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।