भूपेश बघेल ने कहा,छत्तीसगढ़ में खेती को बनाया जाएगा लाभ का धंधा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ किसानों से सबसे अधिक मूल्य पर उनकी धान की उपज खरीदने वाला देश का पहला राज्य बन गया;
पत्थलगांव । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ किसानों से सबसे अधिक मूल्य पर उनकी धान की उपज खरीदने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। यहां कांग्रेस की सरकार ने चुनाव से पूर्व अपने घेषणा पत्र में धान का समर्थन मूल्य 2500 रू. प्रति क्विंटल की दर से खरीदी करने का वायदा पर तत्काल अमल कर दिया है।
श्री बघेल मंगलवार को जशपुर जिले के कुनकुरी में आयोजित किसान सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में प्रोसेसिंग यूनिट खोलकर किसानों की फलोेद्यान व अन्य उपज का बेहतर लाभ दिलाने की ठोस पहल भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ कृषि, स्वास्थ्य और सिंचाई की सुविधा के लिए लाभप्रद योजनाएं बना कर खेती को लाभ का धंधा बनाया जाएगा।
इस दौरान श्री बघेल ने कुनकुरी में कृषि महाविद्यालय और पांच एकलव्य आवासीय विद्यालय का शिलान्यास भी किया। श्री बघेल ने कहा कि लम्बे समय से विकास से वंचित रहने वाला आदिवासी बाहुल्य जशपुर जिले में विकास के कार्यो को पूरा करने के लिए आवंटन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
सम्मेलन में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव तथा शिक्षा मंत्री डा.प्रेमसाय भी उपस्थित थे। श्री सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आम लोगों से रूबरू मुलाकात करके ही कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र तैयार करने को कहा था। इस वजह से उन्होने प्रत्येक वर्ग के लोगों से सीधा सम्पर्क कर उनकी राय सुनी थी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार अपना चुनावी घोषणा पत्र में किए गए सभी वायदों को अक्षरशः पूरा करेगी।