भूपेश ने पीएम मोदी को 30 हजार करोड़ के पैकेज के लिए फिर लिखा पत्र

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फिर पत्र लिखकर 30 हजार करोड़ रूपए का पैकेज शीघ्र स्वीकृत करने का अनुरोध किया;

Update: 2020-05-09 12:52 GMT

भूपेश ने पीएम मोदी को 30 हजार करोड़ के पैकेज के लिए फिर लिखा पत्र

रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फिर पत्र लिखकर 30 हजार करोड़ रूपए का पैकेज शीघ्र स्वीकृत करने का अनुरोध किया है।

 बघेल ने  मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि यदि यह आर्थिक पैकेज स्वीकृत नही किया जाता तो आर्थिक संकट के कारण राज्य के सामान्य काम-काज का संचालन भी संभव नही हो सकेगा।उन्होने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था को फिर पटरी पर लाने के लिए इस पैकेज में से 10 हजार करोड़ रूपए की आर्थिक सहायता तत्काल दी जानी चाहिए ताकि राज्य स्तर पर ही यह निर्णय लिया जा सके की उद्योगों, व्यवसायों, कामगारों, कृषकों और अन्य गतिविधियों को कितनी-कितनी आर्थिक सहायता दी जाए।

I have written a letter again to honourable PM, requested him for approval of Rs 30 thousand crore packages soon.

Also Urged to provide Rs 10 thousand crore immediately to restore state's economy. @PMOIndia https://t.co/lBrnB5nWCe

— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 9, 2020

उन्होने कहा कि राज्य में आज 09 मई तक पूर्ण लाकडाउन के 49 दिन पूर्ण हो चुके है। अभी भी कोविड-19 वायरस के नए संक्रमितों की संख्या निरंतर बढ़ने से यह प्रतीत होता है कि निकट भविष्य में इस महामारी के पूर्ण नियंत्रित होने अथवा समाप्त होने की संभावनाएं अत्यंत क्षीण है।

लाकडाउन की लंबी अवधि के कारण राज्य में सभी प्रकार की आर्थिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुई है, जिससे लाखों परिवारों के सामने आजीविका का संकट उत्पन्न हो गया है।

बघेल ने कहा कि वर्तमान में यह अनिश्चितता भी बनी हुई है कि 17 मई के बाद लाकडाउन के संबंध में क्या स्थिति रहेगी। इन सब अनिश्चितताओं को समाप्त करने के लिए आवश्यकता इस बात की है कि हम सभी संभव सावधानियां बरतते हुए आर्थिक गतिविधियों को क्रमशः आरंभ करें। ऐसी स्थिति में यह उचित होगा कि राज्य के अन्दर विभिन्न आर्थिक गतिविधियां के संचालन करने के संबंध में पूर्ण अधिकार राज्यों को सौंप दिए जाएं।

Full View

Tags:    

Similar News