भूपेंद्र सिंह ने दाखिल किया नामांकनपत्र

मध्यप्रदेश के सागर जिले के खुरई विधानसभा क्षेत्र के आज मौजूदा विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह ने अपना नामांकनपत्र दाखिल किया।;

Update: 2023-10-21 18:17 GMT

सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के खुरई विधानसभा क्षेत्र के आज मौजूदा विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह ने अपना नामांकनपत्र दाखिल किया।

श्री सिंह ने निर्वाचन अधिकारी रविश श्रीवास्तव के समक्ष अपना नाम निर्देशन-पत्र जमा किया। इसके साथ ही सागर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से शैलेंद्र जैन ने रिटर्निंग अधिकारी शैलेंद्र सिंह के समक्ष नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए।

पहले दिन जिले के अन्य 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में किसी भी अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं किया। रविवार को अवकाश होने के कारण नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं होंगे। अब सोमवार 23 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्र जमा होगे।

राज्य में सभी 230 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकनपत्र दाखिले का कार्य प्रारंभ हुआ है। इसकी अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है और इनकी जांच 31 अक्टूबर को होगी और नामांकनपत्र वापस लेने की अंतिम तिथि दो नवंबर है।

Tags:    

Similar News