भूमि पेडनेकर ने कहा आयुष्मान खुराना, राजकुमार से बेहतर हैं
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर 'दम लगा के हईशा' के अपने सह-कलाकार आयुष्मान खुराना को अभिनेता राजकुमार राव की तुलना में अधिक प्रतिभाशाली मानती हैं;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-07 13:34 GMT
मुंबई। अभिनेत्री भूमि पेडनेकर 'दम लगा के हईशा' के अपने सह-कलाकार आयुष्मान खुराना को अभिनेता राजकुमार राव की तुलना में अधिक प्रतिभाशाली मानती हैं। एक बयान के मुताबिक, कलर्स इन्फिनटी पर प्रसारित होने वाले शो 'बीएफएफस विद वोग' में भूमि से प्रतिभा के आधार पर आयुष्मान और राजकुमार के बीच चयन के बारे में कहा गया।
उन्होंने कहा, "आयुष्मान, राजकुमार से बेहतर हैं।"
आयुष्मान ने भी समकालीन अभिनेता पर निशाना साधते हुए कहा कि राजकुमार को नया स्टाइलिस्ट रखना चाहिए। इसके साथ उन्होंने भूमि की तुलना सुपरस्टार आमिर खान से की।
आयुष्मान ने 'दम लगा के हईशा' में उनकी अधिक वजन की पत्नी की भूमिका निभा चुकीं भूमि के बारे में मजाकिया अंदाज में कहा कि वह अब भी एक 'वजनी' कलाकार हैं।