भुजबल ने शिवसेना में जाने की खबर का खंडन किया
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल ने गुरुवार को उनके शिवसेना में शामिल होने की खबर का खंडन किया है;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-26 06:04 GMT
नासिक। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल ने गुरुवार को उनके शिवसेना में शामिल होने की खबर का खंडन किया है।
इससे पहले श्री भुजवल और राकांपा के अन्य नेता सचिन अहीर के शिवसेना में शामिल होने की खबरें आयी थीं।
श्री भुजबल ने कहा, “मैंने न्यूज में सचिन के बारे में सुना है और मैं यह साफ करना चाहता हूं कि मेरे शिवसेना में जाने की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।” उन्होंने कहा कि इस संबंध में श्री अहीर के बारे में भी अफवाह फैलायी गयी है। वह पार्टी छोड़कर नहीं जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि श्री भुजबल 25 वर्ष पहले राकांपा में शामिल होने से पूर्व शिवसेना का हिस्सा रह चुके हैं।