भुवनेश्वर कालिता भाजपा में शामिल
कांग्रेस के पूर्व नेता भुवनेश्वर कालिता आज विधिवत भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। श्री कालिता भाजपा मुख्यालय में पार्टी में शामिल हुए;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-10 02:38 GMT
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व नेता भुवनेश्वर कालिता आज विधिवत भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। श्री कालिता भाजपा मुख्यालय में पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर रेल मंत्री पीयूष गोयल और पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र यादव उपस्थित थे ।
श्री कालिता ने इस अवसर पर कहा कि वह अनुच्छेद 370 के खिलाफ थे और इस संबंध में पार्टी की ओर से कोई निर्देश नहीं आ रहा था । इसके बाद उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया । वह राज्यसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक भी थे ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रहित में जो कदम उठाया उसे स्वीकार कर वह कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुये हैं । श्री कालिता ने हाल ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था ।