बीएचयू की छात्राओं ने छेड़खानी आरोपी शिक्षक के खिलाफ किया धरना-प्रदर्शन
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की छात्राओं नें छेड़छाड़ के आरोपी में अवकाश पर भेजे गए एक शिक्षक को वापस बुलाने के फैसले के खिलाफ शनिवार को मुख्यद्वार बंद धरना-प्रदर्शन किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-14 23:46 GMT
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की छात्राओं नें छेड़छाड़ के आरोपी में अवकाश पर भेजे गए एक शिक्षक को वापस बुलाने के फैसले के खिलाफ शनिवार को मुख्यद्वार बंद धरना-प्रदर्शन किया।
विश्वविद्यालय के सूत्रों ने बताया कि छात्राएं लगातार प्रदर्शन कर रही हैं। उनका आरोप है कि छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी एक प्रोफेसर को अवकाश से वापस बुलाकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने गलत किया है और यदि आरोपी शिक्षक को अवकास पर पुन: नहीं भेजा गया तो वे अपना आंदोलन तेज करेंगे।
आंदोलनकारी छात्राएं आरोपी शिक्षक प्रो एस के चौबे को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं।
छात्राओं के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद है।