भोपाल: कोर्टियार्ड मैरियट होटल में बम की सूचना से हड़कंप

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित एक होटल में मंगलवार को बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है और होटल की गहन तलाशी जारी है;

Update: 2017-05-30 14:57 GMT

भोपाल।  मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित एक होटल में मंगलवार को बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है और होटल की गहन तलाशी जारी है।

पुलिस के अनुसार, 100 नंबर पर किसी अनजान व्यक्ति ने के डीबी मॉल स्थित कोर्टियार्ड मैरियट होटल में बम होने की सूचना दी। इस सूचना के बाद बम निरोधक दस्ते के साथ ही भारी पुलिस बल होटल पहुंच गए हैं।

पुलिस उप महानिरीक्षक रमन सिंह सिकरवार ने आईएएनएस को बताया, "बम की सूचना के बाद होटल की गहन तलाशी ली जा रही है। सोमवार रात भी जिला अदालत में बम होने की सूचना मिली थी, जिस पर देर रात तक तलाशी अभियान चला, मगर कुछ भी नहीं मिला। फोन करने वाले व्यक्ति का पता लगाया जा रहा है।"

Tags:    

Similar News