भोपाल: धर्मेंद्र चौधरी ने डीआईजी का पदभार संभाला
भोपाल के नये पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) धर्मेंद्र चौधरी ने आज यहां विधिवत कार्यभार संभाल लिया। ;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-15 15:51 GMT
भोपाल। भोपाल के नये पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) धर्मेंद्र चौधरी ने आज यहां विधिवत कार्यभार संभाल लिया। चौधरी ने प्रभारी डीआईजी संतोष कुमार सिंह से कार्यभार ग्रहण किया।
इस मौके पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।चौधरी ने इस मौके पर पत्रकारों से कहा कि वे सामुदायिक पुलिसिंग को बढावा देंगे। उनकी प्राथमिकताओं में राज्य सरकार की प्राथमिकताएं ही शामिल हैं और उनका पूरा प्रयास रहेगा कि महिलाओं संबंधी अपराधों पर भी अंकुश लगे।
चौधरी रतलाम से तबादला होकर यहां आये हैं। वें रतलाम में डीआईजी थे और इससे पहले विदिशा समेत अनेक जिलों की कमान पुलिस अधीक्षक के रूप में संभाल चुके हैं।