भोपाल: स्कूल बस पलटने से 2 बच्चे घायल

 मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज सुबह एक निजी स्कूल की बस पलटने से उसमें सवार दो बच्चे मामूली तौर पर घायल हो गए।;

Update: 2018-02-02 11:53 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज सुबह एक निजी स्कूल की बस पलटने से उसमें सवार दो बच्चे मामूली तौर पर घायल हो गए।

हादसे के समय बस बच्चों के घर के बिल्कुल नजदीक होने से बच्चों को उनके अभिभावक स्वयं प्राथमिक उपचार के लिए ले गए।

बस के पलटने का कारण बने ट्रक चालक के खिलाफ मिसरोद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ट्रक जब्त कर लिया है।

मिसरोद अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजय पुंज ने बताया कि स्थानीय होशंगाबाद रोड पर एक मॉल के सामने एक निजी स्कूल बस बच्चों को स्कूल ले जाते समय पलट गई।

कॉलोनी से मुख्य मार्ग पर आ रही बस को होशंगाबाद रोड पर पीछे से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने साइड से टक्कर मारी, जिसके चलते बस अनियंत्रित हो गई थी। बस में उस समय एक महिला कर्मचारी और दो ही बच्चे सवार थे, जिन्हें मामूली चोटें आईं हैं।

मिसरोद पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने पर प्रकरण दर्ज कर ट्रक जब्त कर लिया है।

प्रदेश के इंदौर में जनवरी महीने की शुरुआत में दिल्ली पब्लिक स्कूल की एक बस भीषण हादसे का शिकार हो गई थी, जिसमें चालक समेत चार बच्चों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद से प्रदेश भर में स्कूली बसों की फिटनेस और गति की जांच हो रही है।

 

Tags:    

Similar News