भीमा कोरेगांव मामला: पांच कार्यकर्ताओं की नजरबंदी पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
आज सुप्रीम कोर्ट में भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में गिरफ्तार किए गए पांच वामपंथी विचारकों की गिरफ्तारी को लेकर सुनवाई होगी।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-09-19 13:32 GMT
नई दिल्ली। आज सुप्रीम कोर्ट में भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में गिरफ्तार किए गए पांच वामपंथी विचारकों की गिरफ्तारी को लेकर सुनवाई होगी।
आपको बता दें कि चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चन्द्रचूड़ की पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है।
इसी सोमवार के सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए सुनवाई 19 सितंबर तक के लिए टाल दी थी कि अगर पुलिस ने सबूत पेश नहीं किए तो यह केस खारिज कर दिया जाएगा।