भाकियू ने मुख्यमंत्री से की सुमित मामले की सीबीआई जांच की मांग

सुमित गुर्गर के एकाउंटर को फर्जी बता चुके बीकेयू के प्रतिनिधियों ने पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया;

Update: 2017-10-11 13:46 GMT

नोएडा। सुमित गुर्गर के एकाउंटर को फर्जी बता चुके बीकेयू के प्रतिनिधियों ने पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन के जरिए उन्होंने मुख्यमंत्री से पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने का आग्रह किया।

भारतीय किसान यूनियन (भानू) के मेरठ मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी बेगराज गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ता सेक्टर-19 के शिव मंदिर के निकट पार्क में  एकत्रित हुए। वहां से पैदल मार्च व नारे लगाते हुए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। वहां पर सुमित गुर्जर के फर्जी एनकाउंटर के संबंध में शोक व्यक्त करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस कृत्य की सीबीआई जांच कराकर फर्जी एनकाउंटर करने वाले दोषी पुलिस कर्मियों को सजा दिलाने की मांग की।

16 अक्टूबर को भारतीय  किसान यूनियन भानू के सैकड़ों कार्यकर्ता सुमित गुर्जर  पैतृक गांव जाएंगे। साथ ही वहीं पंचायत कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। वहीं, दूसरी तरफ बरौला हत्याकांड के दोषियों को पुलिस अभी तक पकड़ने में नाकाम रही है इसकी  जांच कराई जाए एवं दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई करने की मांग भारतीय किसान युनियन ने की। 

Tags:    

Similar News