भेल को मिला झारखंड में तापीय ऊर्जा संयंत्र का 11,700 का ऑर्डर
भारतीय हैवी इलेक्ट्रिकल्स (बीएचईएल) ने शुक्रवार को कहा कि उसे झारखंड के पतरातू में 2400 मेगावाट की 'सुपरक्रिटिकल' तापीय ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए 11,700 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है
By : एजेंसी
Update: 2018-03-09 23:47 GMT
मुंबई। भारतीय हैवी इलेक्ट्रिकल्स (बीएचईएल) ने शुक्रवार को कहा कि उसे झारखंड के पतरातू में 2400 मेगावाट की 'सुपरक्रिटिकल' तापीय ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए 11,700 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।
बीएचईएल ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में दाखिल रिपोर्ट में कहा, "पतरातू विद्युत निगम की ओर से बीएचईएल को 2400 मेगावाट के तापीय ऊर्जा संयंत्र स्टेशन विस्तार के प्रथम चरण की स्थापना का ऑर्डर मिला है।"