भाटापारा : ब्राहमण समाज की महिलाओ ने बांटा प्रसाद
छत्तीसगढ़ में अपनी अनूठी पहचान बना चूका श्री अखंड राम नाम सप्ताह समारोह के समापन शोभा यात्रा में उमड़े जन शैलाब को मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा और आदि गौड़ ब्राहण समाज की महिलाओ ने;
भाटापारा । छत्तीसगढ़ में अपनी अनूठी पहचान बना चूका श्री अखंड राम नाम सप्ताह समारोह के समापन शोभा यात्रा में उमड़े जन शैलाब को मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा और आदि गौड़ ब्राहण समाज की महिलाओ ने चना प्रसाद का नि:शुल्क वितरण किया वही नेत्र दान, देह दान का पाम्पलेट के माध्यम से जन जागरण अभियान भी चलाया गया।
नगर का छत्तीसगढ प्रसिद्ध श्री अखंड राम नाम सप्ताह का समापन श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दीन संपन्न हुआ।इस अवसर पर भगवान श्री राम की निकली भव्य विशाल शोभा यात्रा में शामिल होने आई भजन मंडलियों और श्रद्धालुओं को मारवाड़ी युवा मंच जाग्रति महिला शाखा तथा आदि गौड़ ब्राह्मण महिला शाखा ने सयुक्त रूप से चना प्रसाद का वितरण सदर रोड पंचायती मन्दिर के पास से किया गया।
नि शुल्क किये गए प्रसाद स्वरूप चना वितरण से लोगो ने महिलाओ के इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंशा की है।वही इस दौरान मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा ने जीते जी रक्तदान,,मृत्युपरांत नेत्र दान, देह दान का पाम्पलेट वितरण का जन जागरण अभियान भी चलाया।
विदित हो की महिला शाखा लगातार तीन वर्षो से यह सेवा कार्य करते आ रही है।