जेवर की होनहार बेटी को भाकियू ने किया सम्मानित
कस्बे के मौहल्ला होली चैक की रहने वाली हर्षिता राय को राजस्थान के कोटा स्थित वर्धमान महावीर विष्व विद्यालय से मार्गदर्शन और परामर्श में स्नातकोत्तर डिप्लोमा में प्रथम स्थान हासिल करने पर बीते सप्ताह राजस्थान के राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया था;
जेवर। कस्बे के मौहल्ला होली चैक की रहने वाली हर्षिता राय को राजस्थान के कोटा स्थित वर्धमान महावीर विष्व विद्यालय से मार्गदर्शन और परामर्श में स्नातकोत्तर डिप्लोमा में प्रथम स्थान हासिल करने पर बीते सप्ताह राजस्थान के राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया था। गुरूवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने हर्षिता राय के घर पहुचकर उसे सम्मानित किया।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह चैरोली के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता गुरूवार को कस्बे के होली चैक के रहने वाले डा0 दिनेष कुमार षर्मा उर्फ राजू के घर पहुंचे जहां पर कार्यकर्ताओं ने डा0 दिनेष कुमार षर्मा की बेटी हर्षिता राय को सम्मानित किया।
इस मौके पर महेन्द्र सिंह चैरोली उसे बधाई देते हुये कहा कि जेवर क्षेत्र की बेटियां अब पढाई व खेलकूदों में क्षेत्र का नाम रोषन कर रही है जोकि क्षेत्र के लिये गर्व की बात है। इस मौके पर गौरव शर्मा, संजय षर्मा, धीरज चैधरी, ष्षमषाद सैफी, चन्द्रपाल सैनी, हरिष्चन्द्र पंडित, विजेन्द्र कानीगढी व ष्षदर मौहम्मद आदि मौजूद रहे।