भागलपुर: पुलिस ने हथियार के साथ कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार
बिहार में भागलपुर जिले के रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के निकट पुलिस ने हथियार के साथ एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। ;
भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के निकट पुलिस ने हथियार के साथ एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।
नवगछिया के पुलिस उपाधीक्षक मुकुल कुमार रंजन ने आज यहां बताया कि काफी समय से फरार चल रहा कुख्यात विकास यादव और कुमौदी यादव के छिपे होने की सूचना के आधार पर पुलिस ने कल देर रात भवानीपुर गांव के निकट एक बागान में छापेमारी की। इस कार्रवाई में विकास को दबोच लिया गया लेकिन कुमौदी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
रंजन ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी कट्टा और 150 जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं। उन्होंने बताया कि विकास रंगड़ा, परबत्ता, इस्माईलपुर समेत कई थानों में दर्ज लूट, हत्या, रंगदारी जैसे संगीन मामलों का अभियुक्त था और कई वर्षों से फरार चल रहा था। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि कुमौदी यादव और उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए पूरे क्षेत्र की नाकेबंदी कर छापेमारी की जा रही है।