भागलपुर: मामूली विवाद को लेकर दलित की हत्या

बिहार में भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र में आज सुबह मामूली विवाद को लेकर एक दलित की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी;

Update: 2017-06-13 12:22 GMT

भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र में आज सुबह मामूली विवाद को लेकर एक दलित की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पीपरा गांव निवासी रामाशीष राम (40) का मवेशी सुबह में दूसरे की खेत में लगी फसल चर गया । इसी से नाराज कुछ लोगों ने उसकी लाठी और ईंट से मारकर हत्या कर दी ।

सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में मृतक के परिजनों ने पांच लोगों के खिलाफ संबंधित थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है । घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं । पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है । शव पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है ।
 

Tags:    

Similar News