उजाला व मोदी शाइन पाउडर बेचने वालों से रहें सावधान!

ध्यान से देखिए तस्वीर में दिखाई दे रहे इन दो चेहरों को। ये वो शातिर ठग हैं जो त्यौहार का सीजन शुरू होते ही खासकर दीपावली के मौके पर जब लोग घरों के पुराने बर्तन और जेवर साफ करने वाले की ताक में रहते;

Update: 2017-09-11 15:56 GMT

घर-घर जेवर व बर्तन चमकाने के बहाने ठग सक्रिय 
कोरबा। ध्यान से देखिए तस्वीर में दिखाई दे रहे इन दो चेहरों को। ये वो शातिर ठग हैं जो त्यौहार का सीजन शुरू होते ही खासकर दीपावली के मौके पर जब लोग घरों के पुराने बर्तन और जेवर साफ करने वाले की ताक में रहते हैं। ऐसे वक्त का फायदा उठाकर बर्तन व जेवर चमकाने के बहाने ठगी को अंजाम देने निकले हैं। ऐसे ठग कोरबा के सीमावर्ती जिलों में सक्रिय हो चुके हैं, जिसके मद्देनजर कोरबा जिला वासियों को भी अलर्ट रहने की जरूरत है।

जेवर और बर्तन साफ  करने के लिए गुड़गांव मुंबई की उजाला और अहमदाबाद गुजरात की मोदी शाईन कंपनी का एजेंट बताकर पाउडर बेचते हुए ऐसे ठग सक्रिय हैं व कालोनी क्षेत्र को अपने टारगेट में रखे हुए हैं। कालोनी क्षेत्र इनके लिए काफी सहज और अपराध करने का एक बेहतर जरिया होता है। ये अक्सर मोटरसायकल से दोपहर के वक्त घर पहुंचते हैं, जिस समय अमूमन महिलाएं ही घर पर मौजूद रहती हैं और पति अपने काम पर गए होते हैं। ये लोग अपने आप को एजेंट बताकर उजाला कंपनी का पाउडर दिखाते हैं और महिलाओं के सामने बर्तन साफ  करके दिखाते हैं। उस पाउडर से महिला के प्रभावित होने पर कहते हैं कि हमारे पास जेवर साफ  करने का भी पाउडर है, कोई जेवर दें तो उसको साफ  करके दिखाते हैं।

ये लोग पहले पायल साफ  करते हैं और उसके बाद सोने का जेवर मांगकर साफ करना बताते हैं। घर से कोई डिब्बा मंगवाते हैं और उनके सामने डिब्बे को खुलवाकर पाउडर और जेवर उसमें डाल कर महिला से कहते हैं कि आप इसमें पानी और हल्दी मिला कर दो। डिब्बा खोल कर उनके सामने सोने के जेवर को निकालकर बोलते हैं कि यह अच्छे से साफ  नहीं हुआ है, आपने हल्दी कम दी है इसमें थोड़ी हल्दी और डालकर कर ले आएं। इस तरह महिला के सामने जेवर को डिब्बे में रखने का दिखावा करते हैं कि वापस डिब्बे में उन्होंने जेवर रख दिया है और महिला जैसे ही उस हल्दी पानी मिले जेवर को फिर से उबालने के लिए रसोई में जाती है, तब तक ये ठग मौके से जेवर लेकर चम्पत हो जाते हैं। इस तरह का मामला रायगढ़ जिले के अन्य क्षेत्रों में सामने आने के बाद कोरबा जिले की पुलिस ने जिलावासियों को अलर्ट कर ठगों से सावधान रहने का आग्रह किया है। 

 

Tags:    

Similar News