कानूनी शिक्षा के विकास के लिए बेहतर प्रयास जरूरी : सीजेआई
देश के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) दीपक मिश्रा ने कानूनी शिक्षा एवं पेशे का नियमन करने वाली वैधानिक संस्था ‘भारतीय विधिज्ञ परिषद’ (बीसीआई) को कानूनी शिक्षा के विकास के लिए बेहतर प्रयास करने की सलाह दी है;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-09 22:29 GMT
नई दिल्ली। देश के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) दीपक मिश्रा ने कानूनी शिक्षा एवं पेशे का नियमन करने वाली वैधानिक संस्था ‘भारतीय विधिज्ञ परिषद’ (बीसीआई) को कानूनी शिक्षा के विकास के लिए बेहतर प्रयास करने की सलाह दी है।
न्यायमूर्ति मिश्रा ने आज यहां बीसीआई की ओर से उनके सम्मान में आयोजित समारोह में उपस्थित कानूनविदों और न्यायविदों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता कि परिषद वित्तीय संकट से जूझ रही है या नहीं, लेकिन वह इतना जरूर कहेंगे कि इसने (बीसीआई ने) कानूनी शिक्षा को बेहतर बनाने के दिशा में उचित प्रयास नहीं किये हैं।