वायुसेना दिवस पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायुसेना की 85 वीं वर्षगांठ के मौके पर वायुसेना के जांबाजों को शुभकानाएं दी हैं और उनकी सेवाओं की सराहना की है;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-08 14:59 GMT
नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायुसेना की 85 वीं वर्षगांठ के मौके पर वायुसेना के जांबाजों को शुभकानाएं दी हैं और उनकी सेवाओं की सराहना की है।
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा है, “ वायुसेना दिवस के मौके पर मैं वायुसेना के जांबाजों की वीरता, प्रतिबद्धता और समर्पण को सलाम करता हूं। वे हमारी हवाई सीमाओं की रक्षा करते हैं।”
वहीं प्रधानमंत्री ने कहा है, “ वायुसेना दिवस के मौके पर वायुसेना के साहसी जवानों तथा उनके परिजनों को शुभकामनाएं।
उनके दृढ़ संकल्प तथा वीरता से हमारी वायु सीमा सुरक्षित हैं।”
]उल्लेखनीय है कि आज ही के दिन 1932 में वायु सेना की स्थापना की गयी थी और इसके बाद से उसने देश की रक्षा के साथ साथ आपदाओं के मौके पर उल्लेखनीय योगदान दिया है।