बेंगलुरु भगदड़ मामला : कर्नाटक हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आज दोपहर 2:30 बजे होगी याचिका पर सुनवाई

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में कल शाम हुई भगदड़ की घटना में 11 लोगों की मौत हुई। इस घटना के बाद हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए सरकार से घटना पर रिपोर्ट की मांग की है। कर्नाटक हाईकोर्ट आज दोपहर 2.30 बजे मामले की सुनवाई करेगा।;

Update: 2025-06-05 11:09 GMT

कर्नाटक। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में कल शाम हुई भगदड़ की घटना में 11 लोगों की मौत  हुई।  इस घटना के बाद हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए सरकार से घटना पर रिपोर्ट की मांग की है। कर्नाटक हाईकोर्ट आज दोपहर 2.30 बजे मामले की सुनवाई करेगा। 

बता दें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की पहली आईपीएल जीत का जश्न बुधवार को अत्यंत दुखद हो गया, जब यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मचने से 11 लोग मारे गए जबकि 33 अन्य घायल हो गए। यह घटना उस समय हुई जब प्रशंसक आरसीबी टीम द्वारा आईपीएल 2025 ट्रॉफी उठाने के जश्न में शामिल होने जा रहे थे।

 

Full View

Tags:    

Similar News