बंगाल : दो दुर्घटनाओं में तीन की मौत

पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले में आज दो सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी तथा करीब 38 अन्य घायल हो गये;

Update: 2017-05-18 13:54 GMT

 रायगंज। पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले में आज दो सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी तथा करीब 38 अन्य घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि रीगंज से मालदा जा रही एक बस करीब नौ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 38 पर गोटलू के समीप एक ट्रक से टकरा गयी जिसमें 40 लोग घायल हो गये। घायलों को इटाहार और रायगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दो लोगों की मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि इससे आधे घंटे पहले एक पिकअप वैन उसी मार्ग पर खड़े डम्पर से टकरा गयी जिसमें वैन चालक की मौके पर ही मौत हो गयी।

Tags:    

Similar News