बंगाल : बीरभूम के एक क्लब में भीषण विस्फोट

 पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में शनिवार रात एक क्लब में भीषण विस्फोट हुआ। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। विस्फोट की तीव्रता इतनी थी कि क्लब के एक हिस्से की छत और दीवार नष्ट हो गए;

Update: 2019-06-30 22:44 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में शनिवार रात एक क्लब में भीषण विस्फोट हुआ। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। विस्फोट की तीव्रता इतनी थी कि क्लब के एक हिस्से की छत और दीवार नष्ट हो गए और आसपास के कुछ घर भी क्षतिग्रस्त हो गए। 

पुलिस ने कहा कि मेघदूत क्लब के भीतर हुए विस्फोट के बारे में जानकारी मिली है और मामले की जांच की जा रही है। 

तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल ने कहा कि क्लब भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा संचालित था और झारखंड से लाए गए हजारों बम इसमें रखे गए थे। 

उन्होंने कहा कि ये बम यहां से पूरे बंगाल में हिंसा के लिए भेजे जा रहे थे। 

भाजपा नेताओं का हालांकि कहना है कि इस मामले में तृणमूल संलिप्त है। 

Full View

Tags:    

Similar News