भर्तियों में गड़बड़ी, राज्य शासन कलेक्टर बेमेतरा को नोटिस
बिलासपुर ! बेमेतरा जिले में सहायक ग्रेड तीन व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के भर्ती में गड़बड़ी के मामले में आज हाईकोर्ट ने राज्य शासन सहित जिला कलेक्टर बेमेतरा को चार सप्ताह में शपथ पत्र के साथ जवाब;
चार सप्ताह में जवाब प्रस्तुत करने के आदेश
बिलासपुर ! बेमेतरा जिले में सहायक ग्रेड तीन व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के भर्ती में गड़बड़ी के मामले में आज हाईकोर्ट ने राज्य शासन सहित जिला कलेक्टर बेमेतरा को चार सप्ताह में शपथ पत्र के साथ जवाब प्रस्तुत करने का आदेश दिया।
जानकारी के अनुसार वर्ष 2016 में बेमेतरा जिला कलेक्टर कार्यालय में सहायक ग्रेड तीन व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भर्ती की गई थी। मुकेश राजपूत चतुर्थ श्रेणी व धीरज साहू सहायक ग्रेड तीन के लिए फार्म भरे थे। चयन सूची प्रकाशित होने पर उनका नाम चयनसूची में नहीं होने के कारण उन्होंने जब जानकारी ली तब उनको पता चला कि उनसे कम अंक पाने वालों का चयन हो गया है। उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की जिस पर आज हाईकोर्ट ने राज्य शासन सहित कलेक्टर जिला बेमेतरा को चार सप्ताह में जवाब प्रस्तुत करने का आदेश दिया।