बेगूसराय: लूट के बाद मिस्त्री की गोली मारकर हत्या

 बिहार में बेगूसराय जिले के मुफ्फिसल थाना क्षेत्र से आज पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया;

Update: 2017-05-06 13:05 GMT

बेगूसराय। बिहार में बेगूसराय जिले के मुफ्फिसल थाना क्षेत्र से आज पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने कैसमा ढाला के निकट से 35 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया ।

मृतक की पहचान संतोष कुमार शर्मा (35) के रुप में की गयी है जो चेन्नई में बढ़ई का काम करता था । संतोष कल जमीन का निबंधन कराने 40 हजार रुपये लेकर बेगूसराय शहर गया था ।

सूत्रों ने बताया कि मृतक के पास से रुपये भी नहीं मिले हैं । पुलिस को आशंका है कि लूटपाट के दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी है । शव पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।
 

Tags:    

Similar News