बेगूसराय: चालक ने आग लगाकर की आत्महत्या
बिहार में बेगूसराय जिले के रतनपुर पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र में कल रात एक जीप चालक ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली ।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-04 12:08 GMT
बेगूसराय। बिहार में बेगूसराय जिले के रतनपुर पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र में कल रात एक जीप चालक ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली । पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि रतनपुर गांव निवासी नवीन सिंह (40) ने अपने कमरे में शरीर के उपर किरासन तेल डालकर आग लगा ली जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी ।
मृतक जीप चालक था। पुलिस ने आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया है । सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।