बेगूसराय: नहर में डूबकर 2 बच्चियों की मौत

बिहार में बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव के समीप आज नहर में डूबकर दो बच्चियों की मौत हो गयी;

Update: 2017-04-18 11:14 GMT

बेगूसराय। बिहार में बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव के समीप आज नहर में डूबकर दो बच्चियों की मौत हो गयी  पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के तुलसीपुर गांव की रहने वाली तीन बच्चियां आज सुबह नहर में स्नान करने गयी थी।

स्नान करने के दौरान सभी बच्चियां गहरे पानी में चली गयी और डूबने लगी। बच्चियों का शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह एक बच्ची को डूबने से बचा लिया लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। 

सूत्रों ने बताया कि बच्ची का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है। वहीं, दो अन्य बच्चियों का शव नहर से निकाल कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

Tags:    

Similar News