कार्यकारिणी की बैठक के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की उठी मांग

जेडीयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग उठी। प्रदेश जेडीयू कार्यालय के बाहर जेडीयू के नेताओं की तरफ से लगाया गए पोस्टर में नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने की मांग की गई;

Update: 2024-10-06 11:10 GMT

बिहार। जेडीयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग उठी। प्रदेश जेडीयू कार्यालय के बाहर जेडीयू के नेताओं की तरफ से लगाया गए पोस्टर में नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने की मांग की गई।

पोस्टर लगाने वाले जेडीयू के प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार उर्फ छोटू हैं जिन्होंने पोस्टर में लिखवाया है 'भारत सरकार से मांग- प्रख्यात समाजवादी बिहार विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को भारत रत्न दिया जाए। वहीं, इस पर आरजेडी ने तंज कसा है।

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि ये तो पूरी तरह पागलपन है। सत्ता में नीतीश कुमार हैं। बिहार में डबल इंजन की सरकार है फिर इस तरह की मांग की क्या मतलब है? कहीं ना कहीं बीजेपी के इशारे पर ये पोस्टर लगाया है ताकि नीतीश कुमार को पूरी तरह समाप्त कर दिया जाए।

Full View

Tags:    

Similar News