छठ पूजा से पहले सक्रिय रेलवे महकमा, अध्यक्ष रेलवे बोर्ड ने किया दौरा
पूर्वी भारत के प्रमुख पर्व छठ के लिए भारतीय रेलवे ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है और आज इन तैयारियां का जायजा लेने के बाद रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे;
नई दिल्ली। पूर्वी भारत के प्रमुख पर्व छठ के लिए भारतीय रेलवे ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है और आज इन तैयारियां का जायजा लेने के बाद रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने यात्री व्यवस्थाओं की समीक्षा की और उपलब्ध व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। अधिक भीड़भाड़ के दिनों में पंक्तिबद्ध प्रबंधन, आरक्षण केन्द्रों की निगरानी तथा स्टेशनों पर यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया।
बता दें कि पिछले वर्ष त्यौहार के दौरान 1700 विशेष फेरों की तुलना में इस वर्ष उत्तर रेलवे द्वारा कुल 1937 फेरों के साथ 86 जोड़े विशेष रेलगाड़िय़ां चलाई जा रही हैं। यह रेलगाडिय़ां 1866 फेरों के साथ 36 रेलगाड़िय़ों में 58 अतिरिक्त डिब्बे लगाकर 1.22लाख सीटें, बर्थ उपलब्ध कराई गईं। छठ पूजा के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए पटना के लिए चार जोड़ी अनारक्षित विशेष रेलगाडिय़ां चलाई गई हैं।
अधिकारियों ने दावा किया कि रेल परिसर तथा संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और नई दिल्ली स्टेशन में जहां सभी सीसीटीवी कैमरों को दुरूस्त करवाया गया है तो नए 50 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
इसके अलावा आनन्द विहार टर्मिनल पर 25 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। नई दिल्ली में 17 अतिरिक्त बुकिंग काउंटर व आनन्द विहार टर्मिनल में 15 अतिरिक्त बुकिंग काउंटर बनाए गए हैं। अधिक भीड़भाड़ की निगरानी के लिएआनन्द विहार एवं नई दिल्ली में नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गए हैं जो किभीड़ भाड़ प्रबंधन में जहां महती भूमिका निभाएंगे, वहीं तुरंत अतिरिक्त आरपीएफ अधिकारियों एवं लगभग 1000 आरपीएफ जवानों की तैनाती के लिए भी सक्रिय हो सकेंगे।
समीक्षा निरीक्षण में महाप्रबंधक आरके कुलश्रेष्ठ, एएस उपाध्याय, मुख्य परिचालन प्रबंधक, देवेश मिश्रा, मुख्य वाणिज्यि प्रबंधक, नवीन चोपड़ा, दिल्ली रेल मंडल प्रंधक आरएन सिंह सहित कई अधकारी मौजूद थे।