मिस्टर बजाज बनना एक चुनौती रही है : करण सिंह ग्रोवर

अभिनेता करण सिंह ग्रोवर जो फिलहाल 'कसौटी जिंदगी के' रीबूट में मिस्टर बजाज के किरदार को निभा रहे हैं;

Update: 2019-10-13 15:15 GMT

मुंबई । अभिनेता करण सिंह ग्रोवर जो फिलहाल 'कसौटी जिंदगी के' रीबूट में मिस्टर बजाज के किरदार को निभा रहे हैं, उनका कहना है कि किसी प्रतिष्ठित चरित्र को रीक्रिएट करना आसान नहीं है। गोल्ड अवार्ड्स में निगेटिव मेल अवार्ड में बेस्ट एक्टर का खिताब जीतने के बाद करण ने आईएएनएस को बताया, "यह काफी चुनौतीपूर्ण रही है।

 सालों पहले मिस्टर बजाज को दर्शकों ने जो प्यार और स्वीकृति दी थी उसे वापस पाने में हमने बेहद मेहनत की है और काफी प्रयास किया है। यह केवल मेरा प्रयास नहीं था..एकता कपूर (निर्माता), शिवांगी, मुजम्मिल और ख्वाजा ने इस किरदार को आकार देने और उतना भव्य बनाने जितना कि यह पहले से है, मेरी बहुत मदद की है।"

न केवल इस रीबूट संस्करण में, बल्कि करण इसके पहले सीजन में भी थे जिसमें वह प्रेरणा के दामाद के किरदार में नजर आए थे।

Full View

Tags:    

Similar News