विधानसभा चुनाव बहिष्कार मामले में ग्रामीणों को मनाने पहुंचे सरकारी प्रतिनिधि लौटे बैरंग

हरियाणा विधानसभा चुनावों का बहिष्कार कर रहे हिसार के बुड़ाक गांव के ग्रामीणों को मनाने के लिए सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर भेजे गये लोगों को आज बैरंग लौटना पड़ा। ;

Update: 2019-08-28 16:28 GMT

हिसार । पेयजल व नहरी पानी की मांग को लेकर हरियाणा विधानसभा चुनावों का बहिष्कार कर रहे हिसार के बुड़ाक गांव के ग्रामीणों को मनाने के लिए सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर भेजे गये लोगों को आज बैरंग लौटना पड़ा। 

सांझा जल संघर्ष समिति, बुड़ाक के बैनर तले धरना आज चौथे दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता जंगीर कंबोज और रणसिंह दहिया ने की। धरने पर सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर कला बोर्ड के चैयरमैन कर्ण राणोलिया, मार्केट कमेटी आदमपुर के चैयरमैन सुखबीर डूडी, मुनीष एलावादी, महेन्द्र जाजूदा व सोमवीर लांबा आदि नेता पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों ने स्पष्ट कह दिया कि वह पांच साल से संघर्षरत हैं पर सरकार कुछ नहीं कर रही इसलिए जब तक उनकी समस्या का स्थाई समाधान नहीं होता, वे अपना धरना जारी रखेंगे। 

Full View

Tags:    

Similar News